Friday, November 29, 2019

Muthoot Capital Services advances on completing securitization transaction of Rs 82.97 crore

Muthoot Capital Services is currently trading at Rs. 480.15, up by 6.30 points or 1.33% from its previous closing of Rs. 473.85 on the BSE.

The scrip opened at Rs. 477.65 and has touched a high and low of Rs. 486.00 and Rs. 477.65 respectively. So far 176 shares were traded on the counter.


The BSE group 'B' stock of face value Rs. 10 has touched a 52 week high of Rs. 1049.40 on 31-Jan-2019 and a 52 week low of Rs. 420.00 on 22-Aug-2019.

Last one week high and low of the scrip stood at Rs. 511.60 and Rs. 446.90 respectively. The current market cap of the company is Rs. 781.26 crore.

The promoters holding in the company stood at 62.62%, while Institutions and Non-Institutions held 17.42% and 19.96% respectively.

Muthoot Capital Services has completed a securitization transaction of Rs 82.97 crore on November 27, 2019. With this transaction, the company has so far raised total funds of Rs 374.23 crore through securitization/direct assignment transactions during the FY 2019-20.

The entire pool is from the non - priority sector and has been taken after considering the guidelines prescribed by the Reserve Bank of India in this regard.

Muthoot Capital Services is a deposit taking non-banking financial company (NBFC). The company is engaged in financing for purchase of automobiles, including two wheelers, against hypothecation of the respective vehicles, and granting of personal/business loans against demand promissory notes.

Check out your favorite Offers touch the link and read some best Services – Stock Cash Tips

Thursday, November 28, 2019

Nestle India trades higher on the bourses

Nestle India is currently trading at Rs. 14599.15, up by 13.50 points or 0.09% from its previous closing of Rs. 14585.65 on the BSE.

The scrip opened at Rs. 14600.00 and has touched a high and low of Rs. 14665.80 and Rs. 14573.95 respectively. So far 9282 shares were traded on the counter.


The BSE group 'A' stock of face value Rs. 10 has touched a 52 week high of Rs. 15150.00 on 31-Oct-2019 and a 52 week low of Rs. 10028.10 on 08-Mar-2019.

Last one week high and low of the scrip stood at Rs. 14669.00 and Rs. 14108.00 respectively. The current market cap of the company is Rs. 140911.57 crore.

The promoters holding in the company stood at 62.76%, while Institutions and Non-Institutions held 21.20% and 16.04% respectively.

Nestle India has launched a programme to train 1,000 street vendors to prepare food in a hygienic manner across Assam in the coming months. For this CSR initiative 'Serve Safe Food' in Assam, the company has tied up with the Department of Health and Family Welfare of the state government and National Association of Street Vendors of India (NASVI).

Nestle India is a subsidiary of Nestle S.A. of Switzerland, a vibrant company that provides consumers in India with products of global standards.

Fill Our Free Trial Form – Watch our Stock Market Target Calls Quality, Track sheet – Click Here or Subscribe us for Trading Trials >>>> Stock Cash Tips

Wednesday, November 27, 2019

Infosys spurts on launching Cyber Next platform-based offerings

Infosys is currently trading at Rs. 694.75, up by 4.05 points or 0.59% from its previous closing of Rs. 690.70 on the BSE.

The scrip opened at Rs. 695.70 and has touched a high and low of Rs. 695.95 and Rs. 690.20 respectively. So far 37488 shares were traded on the counter.


The BSE group 'A' stock of face value Rs. 5 has touched a 52 week high of Rs. 847.40 on 06-Sep-2019 and a 52 week low of Rs. 615.00 on 23-Oct-2019.

Last one week high and low of the scrip stood at Rs. 721.40 and Rs. 685.10 respectively. The current market cap of the company is Rs. 294131.60 crore.

The promoters holding in the company stood at 13.15%, while Institutions and Non-Institutions held 56.30% and 13.03% respectively.

Infosys has launched its Cyber Next platform-based offerings, powered by Microsoft Azure Sentinel. These offerings will help enterprises enhance security monitoring, management, threat detection, and response services. This includes round-the-clock monitoring, lifecycle management and incident investigations, coupled with real-time threat intelligence for SIEM data enrichment. This will be delivered via a globally distributed network of Cyber Defense Centers, staffed with platform experts and skilled security analysts.

Infosys is a global leader in technology services and consulting. The company enables clients in 45 countries to create and execute strategies for their digital transformation.


Fill Our Free Trial Form – Watch our Stock Market Target Calls Quality, Track sheet – Click Here or Subscribe us for Trading Trials >>>> Stock Cash Tips

Tuesday, November 26, 2019

Tejas Networks zooms on signing MoU with Bharat Electronics

Tejas Networks is currently trading at Rs. 103.70, up by 8.65 points or 9.10% from its previous closing of Rs. 95.05 on the BSE.

The scrip opened at Rs. 95.20 and has touched a high and low of Rs. 104.55 and Rs. 94.35 respectively. So far 144184 shares were traded on the counter.


The BSE group 'A' stock of face value Rs. 10 has touched a 52 week high of Rs. 247.85 on 26-Nov-2018 and a 52 week low of Rs. 64.70 on 15-Nov-2019.

Last one week high and low of the scrip stood at Rs. 114.10 and Rs. 85.45 respectively. The current market cap of the company is Rs. 871.58 crore.

The Institutions holding in the company stood at 38.93%, while Non-Institutions held 61.07%.

Tejas Networks has signed a Memorandum of Understanding (MoU) with Bharat Electronics (BEL), India’s premier defence solution provider. The MoU envisages strategic cooperation, covering the use of Tejas’ optical transmission, access and data-switching products for domestic & export markets by jointly capitalising on the emerging opportunities in defence communication, strategic communication, smart city, homeland security, metro and state network projects under the ‘Make-in-India’ program.

The company has recently received purchase orders totalling over Rs 60 crore from BEL, towards supply and services of its optical and data networking equipment for various projects won by BEL, which includes the Kerala Fibre Optic Network, defence communication networks and smart city projects.

Tejas Networks designs, develops and sells high-performance and cost-competitive networking products to telecommunications service providers, internet service providers, utilities, defence and government entities.

Fill Our Free Trial Form – Watch our Stock Market Target Calls Quality, Track sheet – Click Here or Subscribe us for Trading Trials >>>> Stock Cash Tips


Monday, November 25, 2019

अमेजन 30 मिनट में डिलीवरी देने की तैयारी में, रोबोट-ड्रोन बनाने में 2.5 लाख करोड़ रु का निवेश करेगी

अमेजन ने नई तकनीक पर आधारित रोबोट बनाने के लिए बोस्टन में प्लांट खोला

ड्रोन बनाने के लिए अमेजन 6 साल से काम कर रही है, कंपनी के पास दुनिया भर में फुलफिलमेंट सेंटर हैं


ऑर्डर को महज 30 मिनट में डिलीवरी करने के लिए अमेजन ने 35 अरब डॉलर (करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए) खर्च करने की योजना है। पश्चिम के बाजारों में हॉलिडे सीजन के दौरान प्राइम सदस्यों को एक दिन में डिलीवरी देने के लिए कंपनी अतिरिक्त खर्च करेगी।

अमेजन के कंज्यूमर विभाग के सीईओ जेफ विल्क का कहना है कि अगर आपके पास ड्रोन फ्लीट हो तो आप कुछ भी ऑर्डर कर सकते हैं और आधा घंटे में उसकी डिलीवरी भी संभव है। तेज डिलीवरी के लिए अमेजन के पास अमेरिका और दुनिया भर में फुलफिलमेंट सेंटर हैं।

रोबोट की टेस्टिंग कर रही अमेजन
अमेजन ऐसे रोबोट की टेस्टिंग कर रही है, जो पैकेज को ले जा सकें। इस महीने की शुरुआत में अमेजन ने बोस्टन में रोबोट की डिजाइन और निर्माण के लिए एक प्लांट भी खोला है। ड्रोन बनाने के लिए अमेजन 6 साल से काम कर रही है। कंपनी सेल्फ ड्राइविंग वाहनों के लिए भी निवेश कर रही है। साथ ही, कंपनी सेल्फ ड्राइविंग ट्रक पर भी काम कर रही है। रोबोट और ड्रोन को लेकर कंपनी के पास चुनौतियां भी हैं।

ऑटोमेशन से 2030 तक 38 करोड़ लोगों पर असर.
2012 में कीवा सिस्टम्स को खरीदने के साथ अमेजन ने रोबोटिक्स में कदम रखा। कंपनी अभी भर्ती कर रही है, लेकिन एक बार रोबोट तैयार होने के बाद कर्मचारियों को निकालने की भी समस्या उसके सामने आएगी। मैकेंजी के एक अध्ययन के मुताबिक, ऑटोमेशन के कारण 2030 तक करीब 38 करोड़ लोगों को अपना काम बदलना पड़ेगा।

Fill Our Free Trial Form – Watch our Stock Market Target Calls Quality, Track sheet – Click Here or Subscribe us for Trading Trials >>>> Stock Cash Tips

Friday, November 22, 2019

BHEL gains on the BSE

Bharat Heavy Electricals (BHEL) is currently trading at Rs. 55.90, up by 0.50 points or 0.90% from its previous closing of Rs. 55.40 on the BSE.

The scrip opened at Rs. 54.95 and has touched a high and low of Rs. 56.25 and Rs. 54.45 respectively. So far 463877 shares were traded on the counter.


The BSE group 'A' stock of face value Rs. 2 has touched a 52 week high of Rs. 78.75 on 16-Apr-2019 and a 52 week low of Rs. 41.35 on 16-Oct-2019.

Last one week high and low of the scrip stood at Rs. 57.10 and Rs. 52.50 respectively. The current market cap of the company is Rs. 19447.32 crore.

The promoters holding in the company stood at 63.17%, while Institutions and Non-Institutions held 30.45% and 6.38% respectively.

Credit rating agency -- CRISIL has revised long-term bank rating for Bharat Heavy Electricals (BHEL) from ‘AA+’ to ‘AA’ on weaker-than-expected operating performance and the continued decline in net cash levels in the first half of the current financial year (H1FY20). The rating on the short-term bank facilities has been reaffirmed at ‘A1+’.

BHEL is India’s largest engineering and manufacturing company of its kind. It is a power plant equipment manufacturer and operates as an engineering and manufacturing company.


Fill Our Free Trial Form – Watch our Stock Market Target Calls Quality, Track sheet – Click Here or Subscribe us for Trading Trials >>>> Stock Cash Tips

Thursday, November 21, 2019

ऊपरी स्तर से फिसला बाजार, 4 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचा SBI

अच्छी शुरुआत के बाद ऊपरी स्तर से बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 12000 के नीचे फिसला है।  RELIANCE, HDFC और ITC ने बाजार की गिरावट में दबाव बनाया है।


L&T में लगातार तीसरे दिन तेजी देखऩे को मिल रही है। ये शेयर 2 फीसदी बढ़कर निफ्टी का नवाब बना है। कार्ड कारोबार के लिए DRHP दाखिल करने से SBI मे खरीदारी देखने को मिल रही है। ये शेयर 4 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है।

सरकार के बूस्टर डोज से इंफ्रा शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। IRB INFRA 12 फीसदी की तेजी के साथ रफ्तार का घोड़ा बना है। वहीं आज का जैकपॉट शेयर NCC 8 फीसदी उछला है। HCC, KNR Construction में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बुधवार को दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन (DHFL) के बोर्ड को भंग कर दिया। RBI ने अपना एक एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया है जो कंपनी का कामकाज देखेगा। RBI जल्द ही दिवालिया हो चुकी DHFL को नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) में लेकर जाने वाला है।

Zee Entertainment का 16.5 फीसदी हिस्सा और बिकेगा। कर्ज चुकाने के लिए एस्सेल ग्रुप ने ये बड़ा फैसला लिया है। FINANCIAL LENDERS को 277 रुपये प्रति शेयर पर हिस्सेदारी बेची जाएगी।

कल कैबिनेट ने कई अहम फैसले लिए जिसके तहत BPCL में स्ट्रैटेजिक DISINVESTMENT को मंजूरी दे दी गई। BPCL समेत 5 और कंपनियों में DISINVESTMENT को मंजूरी मिली है। कल की कैबिनेट मीट में कुछ PSUs में हिस्सा 51 फीसदी से घटाने को मंजूरी मिली है। लेकिन नुमालीगढ़ रिफाइनरी का DISINVESTMENT नहीं होगा।

सरकार ने कंस्ट्रक्शन और इंफ्रा सेक्टर को भी बूस्टर डोज दिया है। जिसके तहत सरकार अटके हुए प्रोजेक्ट का 75 फीसदी वापस करेगी। इंफ्रा टोल सिक्योरिटाइजन के जरिए NHAI बड़ी रकम जुटाएगी और TOLL OPERATE TRANSFER नियमों में ढ़ील दी जाएगी।

कल की कैबिनेट मीट में टेलीकॉम कंपनियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई। कैबिनेट ने टेलीकॉम कंपनियों के रिवाइवल के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। टेलीकॉम कंपनियों को तुरंत AGR की रकम चुकाने से राहत मिली है और स्पेक्ट्रम पेमेंट के लिए 2 साल की छूट मिली है। इस सबके अलावा दिल्ली की अवैध कॉलोनियों नियमित करने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है।

आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। ट्रेड वॉर पर इस साल करार नहीं के संकेतों से अमेरिकी बाजार भी कल गिरावट पर बंद हुए थे। इस बीच कच्चा तेल भी 3 फीसदी चढ़ा है। कल के कारोबार में डाओ 100 अंक गिरकर बंद हुआ था। इस साल अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील पर असमंजस बना हुआ है। उधर HONG KONG में प्रदर्शनकारियों के सपोर्ट में सीनेट ने बिल पास किया है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज हल्की बढ़त के साथ हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर भी जोश में नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल-गैस शेयरों में आज दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में आज फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी और फार्मा शेयर दबाव बना रहे हैं। जबकि प्राइवेट बैंक, ऑटो, आईटी और मीडिया शेयरों में मजबूती दिख रही है। बैंक निफ्टी सपाट चाल के साथ 31,355 के करीब नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स सपाट होकर 40,650 के पास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 11,999 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


Fill Our Free Trial Form – Watch our Stock Market Target Calls Quality, Track sheet – Click Here or Subscribe us for Trading Trials >>>> Stock Cash Tips


Wednesday, November 20, 2019

Reliance Industries shines as its telecom arm adds 69.83 lakh subscribers in September

Reliance Industries is currently trading at Rs. 1566.50, up by 56.70 points or 3.76% from its previous closing of Rs. 1509.80 on the BSE.



The scrip opened at Rs. 1552.55 and has touched a high and low of Rs. 1571.85 and Rs. 1547.00 respectively. So far 581440 shares were traded on the counter.

The BSE group 'A' stock of face value Rs. 10 has touched a 52 week high of Rs. 1,571.85 on 19-Nov-2019 and a 52 week low of Rs. 1055.35 on 11-Dec-2018.

Last one week high and low of the scrip stood at Rs. 1571.85 and Rs. 1449.95 respectively. The current market cap of the company is Rs. 992205.16 crore.

The promoters holding in the company stood at 50.05%, while Institutions and Non-Institutions held 38.31% and 11.65% respectively.

Reliance Industries’ (RIL) telecom arm Reliance Jio Infocomm (Jio) has added 69,83,146 customers in September 2019. Following this, the company’s total customer base has increased to 35.52 crore with market share of 30.26% in terms of Wireless Subscribers as on September 30, 2019.

Reliance Industries is India’s largest private sector company. The company’s activities span hydrocarbon exploration and production, petroleum refining and marketing, petrochemicals, retail and 4G digital services.

Fill Our Free Trial Form – Watch our Stock Market Target Calls Quality, Track sheet – Click Here or Subscribe us for Trading Trials >>>> Stock Cash Tips



Monday, November 18, 2019

NBCC jumps on submitting revised bid to acquire Jaypee Infratech

NBCC (India) is currently trading at Rs. 38.55, up by 1.15 points or 3.07% from its previous closing of Rs. 37.40 on the BSE


The scrip opened at Rs. 38.45 and has touched a high and low of Rs. 39.00 and Rs. 38.00 respectively. So far 314726 shares were traded on the counter.

The BSE group 'A' stock of face value Rs. 1 has touched a 52 week high of Rs. 68.35 on 19-Mar-2019 and a 52 week low of Rs. 28.55 on 23-Aug-2019.

Last one week high and low of the scrip stood at Rs. 41.30 and Rs. 36.40respectively. The current market cap of the company is Rs. 6732.00 crore.

The promoters holding in the company stood at 65.93%, while Institutions and Non-Institutions held 18.50% and 15.5 % respectively.

NBCC (India) has submitted its revised bid to acquire bankruptcy-bound Jaypee Infratech, by offering lenders 1,426-acre land instead of 950 acres earlier and also providing half of 3,000 benami flats to them.

The company has offered 75 percent of 858-acre land which is expected to be transferred back to Jaypee Infratech from the parent company Jaiprakash Associates.

NBCC will infuse Rs 120 crore as equity capital and transfer the Yamuna Expressway that connects Noida and Agra to bankers along with concessional right, adding that flats to over 20,000 distressed home buyers will be delivered over the next four years.

NBCC (India) is one of the few public sector companies engaged in the business of project management consultancy services for civil construction projects (PMC), civil infrastructure for power sector and real estate development.

Fill Our Free Trial Form – Watch our Stock Market Target Calls Quality, Track sheet – Click Here or Subscribe us for Trading Trials >>>> Stock Cash Tips

Friday, November 15, 2019

एलऐंडटी फाइनेंस (L&T Finance) ने बेची सहायक इकाई में हिस्सेदारी

एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance) ने सहायक कंपनी एलऐंडटी कैपिटल मार्केट्स, मिडिल ईस्ट (L&T Capital Markets, Middle East) में 100% हिस्सेदारी बेचने के लिए करार किया है।



एलऐंडटी फाइनेंस ने यह करार प्राउड सिक्योरिटीज ऐंड क्रेडिट्स (Proud Securities and Credits) के साथ किया है। एलऐंडटी कैपिटल मार्केट्स, मिडिल ईस्ट एलऐंडटी फाइनेंस का विदेशी पूँजी प्रबंधन कारोबार संभालती है।

इससे पहले अगस्त 2019 में एलऐंडटी फाइनेंस ने भारत में व्यक्तिगत और संस्थागत ग्राहकों को पूँजी प्रबंधन सेवाएँ प्रदान करने वाली अपनी सहायक कंपनी एलऐंडटी कैपिटल मार्केट्स (L&T Capital Markets) की 100% शेयरधारिता आईआईएफएल वेल्थ ग्रुप (IIFL Wealth Group) को बेचने के लिए करार किया था।

बीएसई में एलऐंडटी फाइनेंस का शेयर 95.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 96.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 97.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। सवा 11 बजे के करीब कंपनी का शेयर 1.35 रुपये या 1.41% की बढ़ोतरी के साथ 97.15 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर एलऐंडटी फाइनेंस की बाजार पूँजी 19,434.93 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 159.20 रुपये और निचला स्तर 78.60 रुपये रहा है।

Fill Our Free Trial Form – Watch our Stock Market Target Calls Quality, Track sheet – Click Here or Subscribe us for Trading Trials >>>> Stock Cash Tips

Coal India trades in green on the BSE

Coal India is currently trading at Rs. 203.50, up by 1.25 points or 0.62% from its previous closing of Rs. 202.25 on the BSE.


The scrip opened at Rs. 202.50 and has touched a high and low of Rs. 204.45 and Rs. 202.50 respectively. So far 17924 shares were traded on the counter.

The BSE group 'A' stock of face value Rs. 10 has touched a 52 week high of Rs. 270.90 on 06-Jun-2019 and a 52 week low of Rs. 177.80 on 22-Aug-2019

Last one week high and low of the scrip stood at Rs. 215.85 and Rs. 201.80 respectively. The current market cap of the company is Rs. 124641.18 crore.

The promoters holding in the company stood at 69.26%, while Institutions and Non-Institutions held 27.91% and 2.83% respectively.

Coal India’s coal allocation under spot e-auction scheme has been declined 36.4 per cent to 11.25 million tonne in April-September period of the ongoing fiscal. The company had allocated 17.69 million tonne of coal in the year-ago period.

Coal India is the world’s largest coal mining company. It also produces non-coking coal and coking coal of various grades for diverse applications.


Fill Our Free Trial Form – Watch our Stock Market Target Calls Quality, Track sheet – Click Here or Subscribe us for Trading Trials >>>> Stock Cash Tips

Thursday, November 14, 2019

बीएचईएल (BHEL) के मुनाफे में 36% की जोरदार गिरावट

साल दर साल आधार पर 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) के मुनाफे में 36% की गिरावट आयी है।


कंपनी का मुनाफा 185.2 करोड़ रुपये के मुकाबले घट कर 118.6 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान बीएचईएल की शुद्ध आमदनी 6,779.88 करोड़ रुपये से 8.17% घट कर 6,225.72 करोड़ रुपये रह गयी। साल दर साल आधार पर ही बीएचईएल का एबिटा 10.8% की बढ़ोतरी के साथ 266.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 3.6% से बढ़ कर 4.3% रहा।

प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक बीएचईएल के नतीजे को हर मामले में कमजोर बताया है।

बीएचईएल की विद्युत आमदनी 18% की गिरावट के साथ 4,221 करोड़ रुपये और औद्योगिक सेग्मेंट आमदनी 24.3% की बढ़ोतरी के साथ 1,807 करोड़ रुपये रही।

दूसरी तरफ बीएसई में बीएचईएल का शेयर 54.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 55.25 रुपये पर खुला और अभी तक के सत्र में 53.35 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब 10 बजे बीएचईएल का शेयर 0.45 रुपये या 0.82% की कमजोरी के साथ 54.10 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर बीएचईएल की बाजार पूँजी 18,803.14 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 78.75 रुपये और निचला स्तर 41.35 रुपये रहा है।

Fill Our Free Trial Form – Watch our Stock Market Target Calls Quality, Track sheet – Click Here or Subscribe us for Trading Trials >>>> Stock Cash Tips

Wednesday, November 13, 2019

बेहतर नतीजों से गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) के शेयर में 2.5% की मजबूती

जुलाई-सितंबर तिमाही में रहे शानदार वित्तीय नतीजों से गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) के शेयर में आज 2.5% से अधिक की मजबूती देखने को मिल रही है।


साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में गोदरेज इंडस्ट्रीज का मुनाफा 95.7% बढ़ गया। पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 189.76 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 371.46 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया।

इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,538.39 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.6% की बढ़त के साथ 2,628.71 करोड़ रुपये रही। वर्ष दर वर्ष आधार पर ही गोदरेज इंडस्ट्रीज का एबिटा 1.6% की वृद्धि के साथ 151.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 5.9% के मुकाबले 5.8% रहा। कंपनी की घरेलू कीटनाशक आमदनी 4% की बढ़ोतरी के साथ 683 करोड़ रुपये रही। वहीं इसकी पशु आहार आमदनी में 9.2% और फसल सुरक्षा व्यवसाय में 7% की बढ़ोतरी, जबकि वनस्पति तेल आमदनी में 11.2% की गिरावट देखने को मिली।

दूसरी ओर बीएसई में गोदरेज इंडस्ट्रीज का शेयर 431.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 437.00 रुपये पर खुल कर शुरुआती कारोबार में 457.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। 10 बजे के करीब कंपनी का शेयर 11.60 रुपये या 2.69% की बढ़त के साथ 442.70 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 14,895.35 करोड़ रुपये है।

Fill Our Free Trial Form – Watch our Stock Market Target Calls Quality, Track sheet – Click Here or Subscribe us for Trading Trials >>>> Stock Cash Tips

Tuesday, November 12, 2019

33% घटा हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) का मुनाफा

वित्त वर्ष 2018-19 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2019-20 की समान अवधि में एल्यूमीनियम उत्पादक कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) का मुनाफा 33% घट गया।



कंपनी का मुनाफा 1,448 करोड़ रुपये से के मुकाबले 974 करोड़ रुपये रह गया। औसत आधार एल्यूमीनियम कीमतें और स्थानीय बाजार प्रीमियम में गिरावट की वजह से हिंडाल्को की शुद्ध आमदनी भी 32,507 करोड़ रुपये से 9% की गिरावट के साथ 29.657 करोड़ रुपये रह गयी।

वहीं कंपनी का एबिटा 4,276 करोड़ रुपये के मुकाबले 8% की गिरावट के साथ 3,918 करोड़ रुपये रह गया। हिंडाल्को की कॉपर आमदनी 4,730 करोड़ रुपये से 6% घट कर 4,449 करोड़ रुपये रह गयी।

प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने हिंडाल्को के नतीजों को घरेलू कारोबारी प्रदर्शन को मिला-जुला बताया है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार तिमाही के दौरान कॉपर का प्रदर्शन अगस्त 2019 के महीने में दहेज, गुजरात में भारी बारिश से प्रभावित हुआ।

दूसरी तरफ सोमवार को बीएसई में हिंडाल्को का शेयर 3.60 रुपये या 1.74% की गिरावट के साथ 200.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 45,009.83 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 244.90 रुपये और निचला स्तर 171.25 रुपये रहा है।

Fill Our Free Trial Form – Watch our Stock Market Target Calls Quality, Track sheet – Click Here or Subscribe us for Trading Trials >>>> Stock Cash Tips

Monday, November 11, 2019

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने लगातार नौवें महीने घटाया उत्पादन

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अक्टूबर में लगातार नौवें महीने अपने वाहन उत्पादन में कटौती की।

कंपनी ने साल दर साल आधार पर अक्टूबर में अपने उत्पादन में 20% की कटौती की। अक्टूबर 2018 में 1,50,497 वाहनों के मुकाबले 2019 की समान अवधि में मारुति ने 1,19,337 वाहनों का उत्पादन किया। मारुति के कुल यात्री वाहनों का उत्पादन 1,48,318 इकाई से 20.85% घट कर 1,17,383 इकाई रह गया।


इनमें कॉम्पैक्ट और छोटे वाहनों (जिसमें डिजायर, बलेनो, स्विफ्ट, सिलेरियो, इग्निस, ऑल्टो और न्यू वैगनआर शामिल हैं) का उत्पादन 1,08,462 इकाई के मुकाबले 21.57% घट कर 85,064 इकाई रह गया।

वहीं मारुति के उपयोगिता वाहनों के उत्पादन 0.93% की मामूली बढ़ोतरी हुई, जबकि मध्य आकार वाली सिएज की मारुति ने 3,513 इकाइयों के मुकाबले 45.28% कम 1,922 इकाइयाँ तैयार की। मारुति सुजुकी का हल्के कारोबारी वाहनों (सुपर कैरी) का उत्पादन 2,179 इकाई के मुकाबले 10.32% घट कर 1,954 इकाई रहा।

इससे पहले अक्टूबर में त्योहारी सत्र के कारण मारुति की मासिक बिक्री में वृद्धि हुई थी। साल दर साल आधार पर अक्टूबर में मारुति सुजुकी की बिक्री 1,46,766 इकाई से 4.5% बढ़ कर 1,53,435 इकाई रही।

उधर बीएसई में मारुति का शेयर शुक्रवार को 85.50 रुपये या 1.17% की कमजोरी के साथ 7,201.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,17,527.85 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 7,929.00 रुपये और निचला स्तर 5,447.00 रुपये रहा है।

Fill Our Free Trial Form – Watch our Stock Market Target Calls Quality, Track sheet – Click Here or Subscribe us for Trading Trials >>>> Stock Cash Tips


Indian Stock Market Today- सेंसेक्स में 130 अंक की गिरावट के बाद रिकवरी, निफ्टी भी 11900 के ऊपर आया

सन फार्मा के शेयर में 3%, एचसीएल टेक में 1% गिरावट
यस बैंक के शेयर में 2.4% उछाल, कोटक बैंक में 1% तेजी


शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट स्तरों पर आ गए हैं। इससे पहले सेंसेक्स 130 अंक गिरकर 40,192.81 पर आ गया था। निफ्टी में 44 प्वाइंट की गिरावट देखी गई। इसने 11,864.50 का निचला स्तर छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 और निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में नुकसान देखा गया। सन फार्मा का शेयर 3% लुढ़क गया। सिप्ला में 2% गिरावट दर्ज की गई। कोल इंडिया 1.5% और ग्रासिम 1% नीचे आ गया।

दूसरी ओर यस बैंक के शेयर में 2.4% उछाल आया। कोटक बैंक में 1% तेजी देखी गई। एनटीपीसी और टाटा स्टील 0.8-0.8 फीसदी चढ़े। टाटा मोटर्स में 0.7% और इंडसइंड बैंक में 0.6% बढ़त दर्ज की गई।

Fill Our Free Trial Form – Watch our Stock Market Target Calls Quality, Track sheet - Click Here or Subscribe us for Trading Trials >>>> Indian Stock Market Today

एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक रुझानों से बाजार में कमजोर शुरुआत



कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है।

दरअसल अमेरिका और चीन के बीच व्यापार करार इसी वर्ष होगा या नहीं, इस बात को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। इसी कारण आज एशियाई बाजारों में बिकवाली हो रही है। एशियाई बाजारों में गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ रहा है।


बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 40,323.61 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 40,316.50 पर खुला है। 9.20 बजे के करीब सेंसेक्स 71.02 अंकों या 0.18% की कमजोरी के साथ 40,252.59 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,908.15 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 11,879.20 पर खुल कर 22.95 अंकों या 0.19% की कमजोरी के साथ 11,885.20 पर है।

दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.23% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.29% की वृद्धि है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.31% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.33% की बढ़ोतरी है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 21 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 19 शेयर मजबूत स्थिति में हैं।

Fill Our Free Trial Form – Watch our Stock Market Target Calls Quality, Track sheet – Click Here or Subscribe us for Trading Trials >>>> Stock Cash Tips

Friday, November 08, 2019

कच्चे तेल में उच्च स्तर पर हो सकती है मुनाफा वसूली - एसएमसी

कच्चे तेल में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली होने की संभावना है।

अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में अनुमान से अधिक बढ़ोतरी और अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण के व्यापार करार पर हस्ताक्षर में दिसंबर तक देरी की संभावना से कीमतों पर दबाव पड़ रहा है। दोनों देशों के बीच व्यापार विवाद के कारण विश्व स्तर पर आर्थिक वृद्धि की रफ्तार धीमी हुई है और एनालिस्टों ने तेल माँग में कमी का अनुमान लगाया है और इस कारण 2020 में आपूर्ति बढ़ सकती है।


चीन के वाणिज्य मंत्री ने कहा है कि चीन और अमेरिका दोनों ही बिना किसी समय सीमा के चरणबद्ध तरीके से शुल्क हटाये जाने को लेकर सहमत हो गये हैं। कच्चे तेल की कीमतें 4,110 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 4,000 रुपये पर पहुँच सकती हैं। ईआईए के अनुसार पिछले हफ्ते अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ठंडे मौसम के कारण नेचुरल गैस वायदा में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली हो सकती है और कीमतों में 201 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 196 रुपये तक गिरावट हो सकती हैं।

Fill Our Free Trial Form – Watch our Stock Market Target Calls Quality, Track sheet - Click Here or Subscribe us for Trading Trials >>>> Stock Cash Tips


व्यापार करार पर सकारात्मक खबर के बावजूद एशियाई बाजारों में गिरावट

व्यापार करार पर सकारात्मक खबर और अमेरिकी बाजार में आयी मजबूती के बावजूद कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है।

अमेरिका-चीन व्यापार संबंधों में प्रगति के नवीनतम संकेतों से निवेशकों को राहत मिली है। चीन अमेरिका के साथ चरणों में शुल्क को हटाने पर सहमत हो गया है। बीजिंग मुर्गीपालन आयात पर प्रतिबंध हटाने पर भी विचार कर रहा है।

भारतीय समय के अनुसार करीब पौने 9 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 21.78 अंक या 0.09% की मामूली वृद्धि के साथ 23,352.10 पर है। दूसरी ओर हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 130.56 अंक या 0.47% की गिरावट के साथ 27,716.67 पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) सपाट और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.78% की कमजोरी दिखा रहा है।

इसके अलावा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी (Kospi) 0.23% और ताइवान का ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) 0.22% की कमजोरी दिखा रहा है।

Confirm your financial future with best service advantages of Ideal Stock Investment Advisory and here we provide best recommendations for you Fill Our Free Trial Form >> Stock Cash Tips 

intensify Research - Nazara Technologies gains on integrating with ONDC to launch ‘gCommerce’

Nazara Technologies is currently trading at Rs. 898.60, up by 16.60 points or 1.88% from its previous closing of Rs. 882.00 on the BSE. The ...