Friday, November 15, 2019

एलऐंडटी फाइनेंस (L&T Finance) ने बेची सहायक इकाई में हिस्सेदारी

एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance) ने सहायक कंपनी एलऐंडटी कैपिटल मार्केट्स, मिडिल ईस्ट (L&T Capital Markets, Middle East) में 100% हिस्सेदारी बेचने के लिए करार किया है।



एलऐंडटी फाइनेंस ने यह करार प्राउड सिक्योरिटीज ऐंड क्रेडिट्स (Proud Securities and Credits) के साथ किया है। एलऐंडटी कैपिटल मार्केट्स, मिडिल ईस्ट एलऐंडटी फाइनेंस का विदेशी पूँजी प्रबंधन कारोबार संभालती है।

इससे पहले अगस्त 2019 में एलऐंडटी फाइनेंस ने भारत में व्यक्तिगत और संस्थागत ग्राहकों को पूँजी प्रबंधन सेवाएँ प्रदान करने वाली अपनी सहायक कंपनी एलऐंडटी कैपिटल मार्केट्स (L&T Capital Markets) की 100% शेयरधारिता आईआईएफएल वेल्थ ग्रुप (IIFL Wealth Group) को बेचने के लिए करार किया था।

बीएसई में एलऐंडटी फाइनेंस का शेयर 95.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 96.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 97.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। सवा 11 बजे के करीब कंपनी का शेयर 1.35 रुपये या 1.41% की बढ़ोतरी के साथ 97.15 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर एलऐंडटी फाइनेंस की बाजार पूँजी 19,434.93 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 159.20 रुपये और निचला स्तर 78.60 रुपये रहा है।

Fill Our Free Trial Form – Watch our Stock Market Target Calls Quality, Track sheet – Click Here or Subscribe us for Trading Trials >>>> Stock Cash Tips

No comments:

Post a Comment

intensify Research - Nazara Technologies gains on integrating with ONDC to launch ‘gCommerce’

Nazara Technologies is currently trading at Rs. 898.60, up by 16.60 points or 1.88% from its previous closing of Rs. 882.00 on the BSE. The ...