मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अक्टूबर में लगातार नौवें महीने अपने वाहन उत्पादन में कटौती की।
कंपनी ने साल दर साल आधार पर अक्टूबर में अपने उत्पादन में 20% की कटौती की। अक्टूबर 2018 में 1,50,497 वाहनों के मुकाबले 2019 की समान अवधि में मारुति ने 1,19,337 वाहनों का उत्पादन किया। मारुति के कुल यात्री वाहनों का उत्पादन 1,48,318 इकाई से 20.85% घट कर 1,17,383 इकाई रह गया।
इनमें कॉम्पैक्ट और छोटे वाहनों (जिसमें डिजायर, बलेनो, स्विफ्ट, सिलेरियो, इग्निस, ऑल्टो और न्यू वैगनआर शामिल हैं) का उत्पादन 1,08,462 इकाई के मुकाबले 21.57% घट कर 85,064 इकाई रह गया।
वहीं मारुति के उपयोगिता वाहनों के उत्पादन 0.93% की मामूली बढ़ोतरी हुई, जबकि मध्य आकार वाली सिएज की मारुति ने 3,513 इकाइयों के मुकाबले 45.28% कम 1,922 इकाइयाँ तैयार की। मारुति सुजुकी का हल्के कारोबारी वाहनों (सुपर कैरी) का उत्पादन 2,179 इकाई के मुकाबले 10.32% घट कर 1,954 इकाई रहा।
इससे पहले अक्टूबर में त्योहारी सत्र के कारण मारुति की मासिक बिक्री में वृद्धि हुई थी। साल दर साल आधार पर अक्टूबर में मारुति सुजुकी की बिक्री 1,46,766 इकाई से 4.5% बढ़ कर 1,53,435 इकाई रही।
उधर बीएसई में मारुति का शेयर शुक्रवार को 85.50 रुपये या 1.17% की कमजोरी के साथ 7,201.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,17,527.85 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 7,929.00 रुपये और निचला स्तर 5,447.00 रुपये रहा है।
Fill Our Free Trial Form – Watch our Stock Market Target Calls Quality, Track sheet – Click Here or Subscribe us for Trading Trials >>>> Stock Cash Tips
No comments:
Post a Comment