कहा- ग्रामीण इलाकों में नकदी की कमी जैसी वजहों से खपत-निवेश प्रभावित
पिछले हफ्ते आरबीआई ने भी ग्रोथ अनुमान 6.9% से घटाकर 6.1% किया था
अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने चालू वित्त वर्ष (2019-20) के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.2% से घटाकर 5.8% कर दिया। मूडीज ने गुरुवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती साफ दिख रही है।
2020-21 में 6.6% ग्रोथ की उम्मीद: मूडीज
मूडीज के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में नकदी की कमी और रोजगार के कम अवसर जैसी वजहों से खपत और निवेश में कमी दर्ज की गई। मंदी की और भी कई वजह हैं। इनमें घरेलू वजह प्रमुख हैं।
मूडीज ने 2020-21 में 6.6% और मध्यम अवधि में 7% ग्रोथ की उम्मीद जताई है। उसका कहना है कि अगले दो साल में जीडीपी ग्रोथ ज्यादा अच्छी नहीं रहेगी।
पिछले महीने एशियन डेवलपमेंट बैंक और द ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इकोनॉमिक कॉर्पोरेशन एंड डेवलपमेंट ने भी 2019-20 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटा दिया था। पिछले हफ्ते आरबीआई ने भी 6.9% से घटाकर 6.1% कर दिया था।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती से निपटने के लिए सरकार सेक्टर विशेष से जुड़े समाधान कर रही है।
Fill Our Free Trial Form – Watch our Stock Market Target Calls Quality, Track sheet - Click Here or Subscribe us for Trading Trials >>>> stock option tips
No comments:
Post a Comment