जापान की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस (Nippon Life Insurance) ने रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (Reliance Nippon Life Asset Management) या आरएनएलएएम की 75% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
दोनों कंपनियों के बीच हुए नये सौदे से निप्पॉन लाइफ का आरएनएलएएम में कुल सकल निवेश अब 7,800 करोड़ रुपये से अधिक का हो गया है, जो वित्तीय सेवा क्षेत्र में भारत में सबसे बड़ा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) है।
इससे पहले पिछले महीने निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस ने ओपन ऑफर के जरिये आरएनएलएएम के अतिरिक्त 6.48 करोड़ इक्विटी शेयरों (10.59% हिस्सेदारी) का अधिग्रहण किया था। तब निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस की आरएनएलएएम में हिस्सेदारी 42.88% से बढ़ कर 53.46% हो गयी थी। आरएनएलएएम की सहायक कंपनी भी बन गयी थी।
जानकारी के लिए बता दें कि निप्पॉन लाइफ ने 2012 में पहली बार रिलायंस निप्पॉन में हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके बाद कंपनी ने धीरे-धीरे अपनी हिस्सेदारी बढ़ायी, जो अब 75% हो गयी है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में आरएनएलएएम का शेयर 2.65 रुपये या 0.99% की कमजोरी के साथ 265.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 16,246.53 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 289.05 रुपये और निचला स्तर 120.20 रुपये रहा है।
Try Ideal Stock Free For 2 Days! Get at any time, and learn how to earn the profit in the stock market with Trusted Investment Advisor. Get quick Profit Booking, Indian stock market strategies, market updates, and more. Subscribe our free trial page or watch more profit…… Call Us- 9589013659
No comments:
Post a Comment