Saturday, September 28, 2019

Indian Stock Market - लगातार दूसरे सप्ताह घटा विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves)

20 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) या फोरेक्स 38.8 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 428.572 अरब डॉलर रह गया।


फोरेक्स में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट दर्ज की गयी। इससे पिछले सप्ताह में फोरेक्स 64.9 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 428.960 अरब डॉलर रह गया था।

इससे पहले 13 अप्रैल 2018 को फोरेक्स 426.02 अरब डॉलर तक पहुँचा था, जो एक साल से अधिक समय तक रिकॉर्ड बना रहा। बता दें कि जानकारों के मुताबिक 428 अरब डॉलर का फोरेक्स करीब 10 महीनों तक का आयात संभाल सकता है। इस लिहाज से देश के मौजूदा फोरेक्स से 10 महीनों से ज्यादा समय तक देश का आयात खर्च चल सकता है। अगस्त में फोरेक्स ने 430.572 अरब डॉलर का सर्वकालिक शिखर छुआ था।

आरबीआई के आँकड़ों के मुताबिक 20 सितंबर 2019 को समाप्त हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा संपत्ति, फोरेक्स भंडार का एक प्रमुख घटक, 12.5 करोड़ डॉलर से घट कर 396.670 अरब डॉलर रह गयी, जिससे फोरेक्स पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा।

आरबीआई (RBI) द्वारा जारी किये आँकड़ों के अनुसार देश का स्वर्ण भंडार 25.9 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 27.843 अरब डॉलर रह गया। वहीं विशेष आहरण अधिकार या विदेशी निकासी अधिकार (एसडीआर) 30 लाख डॉलर बढ़ कर 1.435 अरब डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ आरबीआई की आरक्षित स्थिति 60 करोड़ डॉलर घट कर 3.623 अरब डॉलर रह गयी

Share Market Tips. Best services for customers with full technical support make your Financial Trading more easy click here to subscribe to us for free >> Indian Stock Market Today

No comments:

Post a Comment

intensify Research - Nazara Technologies gains on integrating with ONDC to launch ‘gCommerce’

Nazara Technologies is currently trading at Rs. 898.60, up by 16.60 points or 1.88% from its previous closing of Rs. 882.00 on the BSE. The ...