दो महीने तक बिकवाली करने के बाद भारतीय बाजार पर भरोसा बढ़ा
पिछले एक महीने में सरकार के कदमों से शेयर बाजार में खरीदारी बढ़ी
बजट के बाद लगातार दो महीनों तक बिकवाली करने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सितंबर में भारतीय पूंजी बाजार में 7,714 करोड़ रुपए लगाए। सरकार के आर्थिक सुधारों और बजट में एफपीआई पर लगाए गए कर सरचार्ज को वापस लेने के ऐलान के बाद विदेशी निवेश बढ़ा है। आने वाले समय में इसमें और तेजी आने की उम्मीद है।
पिछले दो माह से लगातार हो रही थी निकासी
डिपॉजिटरी के अनुसार एफपीआई ने तीन से 27 सितंबर के बीच शेयर बाजार में 7,849.89 करोड़ रुपए निवेश किए। जबकि बॉन्ड बाजार से 135.59 करोड़ रुपए की निकासी की। इस तरह घरेलू पूंजी बाजार में उनका शुद्ध निवेश 7,714.30 करोड़ रुपए रहा। पूंजी बाजार में शेयर बाजार, बॉन्ड बाजार और डेरिवेटिव में किया गया निवेश शामिल होता है। इससे पिछले महीने अगस्त में एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजार से 5,920.02 करोड़ रुपए और जुलाई में 2,985.88 करोड़ रुपए निकाले थे।
सरकार ने इस महीने कैपिटल गेन पर बढ़ा सरचार्ज हटाया
सरकार ने इस महीने 20 सितंबर को कॉरपोरेट टैक्स की दर में लगभग 10% की कटौती की थी। साथ ही एफपीआई को किसी प्रतिभूति, डेरिवेटिव की बिक्री पर हुए पूंजीगत लाभ पर बढ़े टैक्स सरचार्ज को भी खत्म कर दिया था। इसके अलावा पूंजी बाजार नियामक सेबी ने भी एफपीआई के लिए अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) के नियम सरल किए हैं। उन्हें सिक्युरिटी मार्केट में लेनदेन की भी अनुमति दे दी है।
Fill Our Free Trial Form – Watch our Stock Market Target Calls Quality, Track sheet - Click Here or Subscribe us for Trading Trials >>>> Indian Stock Market Today
No comments:
Post a Comment