आईटी कंपनियों के शेयरों में ज्यादा खरीदारी, इन्फोसिस 1.4% चढ़ा
यस बैंक के शेयर में 4% गिरावट, टाटा मोटर्स में 2% नुकसान
शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट से उबर कर फायदे में आ गया है। सेंसेक्स में 106 और निफ्टी में 21 प्वाइंट की तेजी दर्ज की गई। इससे पहले सेंसेक्स 175 अंक लुढ़क कर 38,814.79 पर आ गया था। निफ्टी में 54 प्वाइंट का नुकसान देखा गया। इसने 11,516.80 का निचला स्तर छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 24 और निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। यस बैंक का शेयर 4% लुढ़क गया। टाटा मोटर्स 2% नीचे आ गया। एशियन पेंट्स और टाटा स्टील 1.7-1.7 फीसदी टूट गए। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 1.6% नुकसान देखा गया।
दूसरी ओर एनटीपीसी के शेयर में 1.5% तेजी आई। इन्फोसिस में 1.4% और आईटीसी में 1% उछाल आया। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 0.4% से 0.7% तक बढ़त दर्ज की गई।
Make sure your Financial Advisors worth their fees here we’re letting you know us more who we actually so click here to TRADE UP >> Indian Stock Market Today
No comments:
Post a Comment