Friday, October 11, 2019

यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में 23.7% घट गई, लगातार 11वें महीने गिरावट

कारों की बिक्री में 33%, मोटरसाइकिल की बिक्री में 23% कमी
सितंबर में सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री में 22.41% गिरावट


यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री सितंबर में 23.69% घटकर 2 लाख 23 हजार 317 यूनिट रह गई। पिछले साल सितंबर में 2 लाख 92 हजार 660 यात्री वाहन बिके थे। इनकी बिक्री में लगातार 11वें महीने गिरावट आई है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) ने सितंबर महीने की बिक्री के आंकड़े शुक्रवार को जारी किए।

वाहन श्रेणीसितंबर 2018 में बिक्री (यूनिट)सितंबर 2019 में बिक्री (यूनिट)कमी
कार1,97,1241,31,28133.4%
मोटरसाइकिल13,60,41510,43,62423.29%
टू-व्हीलर (कुल)21,26,44516,56,77422.09
कमर्शियल95,87058,41939.06

सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री 22.41% घटकर 20 लाख 04 हजार 932 यूनिट रह गई। पिछले साल सितंबर में 25 लाख 84 हजार 62 वाहन बिके थे।

वित्त मंत्री ने कहा- ऑटोमोबाइल सेक्टर से बातचीत जारी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को पुणे में कहा कि मैं देशभर में ऑटोमोबाइल सेक्टर के लोगों से बात कर रही हूं। उनके प्रतिनिधि दो बार दिल्ली में मुलाकात कर चुके हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर में कंज्यूमर डिमांड नहीं लौट रही। सेक्टर के लोग कुछ विशेष चाहते हैं तो वे कभी भी मुझसे बात कर सकते हैं।

आज ही हमारा फ्री ट्रायल फॉर्म भरे और पाएं बेस्ट दिवाली ऑफर…!!! ऑफर सिमित समय के लिए – Ideal Stock Investment

No comments:

Post a Comment

intensify Research - Nazara Technologies gains on integrating with ONDC to launch ‘gCommerce’

Nazara Technologies is currently trading at Rs. 898.60, up by 16.60 points or 1.88% from its previous closing of Rs. 882.00 on the BSE. The ...