25.2% शेयर ओपन ऑफर के जरिए, बाकी 12.2% अदाणी परिवार से खरीदे जाएंगे
अदाणी गैस ने वैल्यू नहीं बताई, डील के बाद अदाणी परिवार के पास 37.4% शेयर रह जाएंगे
फ्रांस की एनर्जी कंपनी टोटल, अदाणी गैस कंपनी में 37.4% शेयर खरीदेगी। 25.2% हिस्सेदारी ओपन ऑफर के जरिए बाकी 12.2% अदाणी परिवार से खरीदी जाएगी। अदाणी गैस ने सोमवार को यह जानकारी दी। हालांकि, डील की वैल्यू नहीं बताई। डील की जानकारी से अदाणी गैस के शेयर में 18% उछाल आया। हालांकि, क्लोजिंग 9.4% बढ़त के साथ हुई।
अदाणी परिवार के पास फिलहाल 74.8% शेयर
इस डील के बाद टोटल और अदाणी परिवार के पास 37.4-37.4% शेयर रहेंगे। बाकी 25.2% हिस्सेदारी आम निवेशकों के पास रहेगी। अदाणी परिवार के पास फिलहाल अदाणी गैस के 74.8% शेयर हैं।
अदाणी-टोटल पहले से पार्टनर
एक साल पहले टोटल और अदाणी गैस ने नेचुरल गैस की बिक्री और इंपोर्ट के लिए 50-50% की साझेदारी में ज्वाइंट वेंचर किया था। टोटल दुनिया की दूसरी बड़ी लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) कंपनी है।
देश में नेचुरल गैस मार्केट की सालाना ग्रोथ 5% से ज्यादा
देश का नेचुरल गैस मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। कुल ऊर्जा खपत में इसकी 7% हिस्सेदारी है, लेकिन पिछले तीन साल में 5% से ज्यादा सालाना ग्रोथ दर्ज की गई। सरकार ने 2030 तक ऊर्जा खपत में नेचुरल गैस का शेयर 15% पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है।
Confirm your financial future with best service advantages of Ideal Stock Investment Advisory and here we provide best recommendations for you Fill Our Free Trial Form >> Stock Cash Tips
No comments:
Post a Comment