अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 2% उछाल, कोटक बैंक में 1.5% तेजी
यस बैंक का शेयर 8% लुढ़का, एचसीएल टेक में 2.4% गिरावट
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। बाजार फिलहाल फ्लैट स्तरों पर है। सेंसेक्स 96 अंक ऊपर 37,628.05 पर खुला। कारोबार के दौरान 131 प्वाइंट चढ़कर 37,663.12 तक पहुंचा। निफ्टी की ओपनिंग 26 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,152.95 पर हुई। इंट्रा-डे में 33 अंक चढ़कर 11,159.15 तक पहुंचा। विश्लेषकों के मुताबिक कमजोर विदेशी संकेतों की वजह से बाजार में अस्थिरता है।
निफ्टी के 23 शेयरों में बढ़त
सेंसेक्स के 30 में से 16 और निफ्टी के 50 में से 23 शेयरों में तेजी देखी गई। अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 2% उछाल आया। कोटक बैंक में 1.5% बढ़त दर्ज की गई। आईसीआईसीआई बैंक 1.4% और लार्सन एंड टूब्रो 1.3% चढ़ा। मारुति, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एशियन पेंट्स 0.7% से 1% तक ऊपर आए।
टीसीएस के शेयर में 1% नुकसान
दूसरी ओर यस बैंक का शेयर 8% लुढ़क गया। एचसीएल टेक में 2.4% नुकसान देखा गया। ओएनजीसी 1.2% और टीसीएस 1% नीचे आ गया। टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प में 0.6% से 1% तक गिरावट दर्ज की गई।
Confirm your financial future with best service advantages of Ideal Stock Investment Advisory and here we provide best recommendations for you Fill Our Free Trial Form >> Indian Stock Market Today
No comments:
Post a Comment