भारतीय शेयर मार्केट गुरुवार को बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 174 अंक की बढ़त के साथ 53688 पर और निफ्टी 52 पॉइंट की बढ़त के साथ 16018 पर खुला। निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा 1% से ज्यादा और FMCG में 0.50% तेजी देखी जा रही है। आज के टॉप गेनर्स में सनफार्मा, टाइटन, डॉ रेड्डी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस, अल्ट्रा सीमेंट, HDFC और भारती एयरटेल शामिल हैं।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 22 में बढ़त है।
आज इन कंपनियों के रिजल्ट आएंगे
आज ACC अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करेगी। इसके अलावा L&T इंफोटेक, टाटा एलेक्सी, एंजेल वन, GTPL हथवे, शक्ती पंप (इंडिया) और टाटा स्टील लॉन्ग प्रोड्क्ट के भी नतीजे आएंगे।
BEST STOCK TRADING TIPS....YOUR PROFIT IS OUR AIM.
So, if you are looking for any of the services, you can reach out to us at <<<<<<stockfuturetips .
No comments:
Post a Comment