Wednesday, July 13, 2022

HCL टेक का जून तिमाही में प्रॉफिट 2.4% बढ़कर 3,283 करोड़ रु. पर पहुंचा, राजस्व में 17% की बढ़ोतरी

 एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को जून तिमाही के नतीजे घोषित किए। HCL का इस तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.4% बढ़कर 3,283 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में ये 3,205 करोड़ रुपए था। इस तिमाही के लिए राजस्व 16.92% बढ़कर 23,464 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 20,068 करोड़ रुपए था।

RBI ने ओला फाइनेंशियल सर्विसेज पर 1.67 करोड़ का जुर्माना लगाया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को ओला फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर 1.67 करोड़ रुपए का मौद्रिक जुर्माना लगाया है। प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) पर मास्टर निर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन न करने पर ये जुर्माना लगाया गया है।

RBI ने कहा, 'यह देखा गया कि ओला KYC रिक्वायरमेंट पर RBI के जारी निर्देशों का अनुपालन नहीं कर रही थी। इसलिए ओला को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में कहा गया था कि वह कारण बताए कि निर्देशों का पालन न करने के लिए जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाना चाहिए। ओला के रिस्पॉन्स पर विचार करने के बाद RBI ने मॉनिटरी पेनल्टी लगाने का फैसला लिया गया।'

IIP ग्रोथ मई में बढ़कर 19.6% पर पहुंची

इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के अनुसार, भारत की इंडस्ट्रियल ग्रोथ मई में बढ़कर 19.6% हो गई, जो अप्रैल में 7.1% थी। 19.6% की इंडस्ट्रियल ग्रोथ एक साल में सबसे ज्यादा है। हालांकि इसे फेवरेबल बेस इफेक्ट की मदद मिली है। मई 2021 में IIP ग्रोथ 27.6% थी।

सेंसेक्स 508 अंक लुढ़ककर 53,886 पर बंद हुआ


आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए। सेंसेक्स 508.62 अंक यानी 0.94% की गिरावट के साथ 53,886.61 पर बंद हुआ। वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो ये 157.70 अंक यानी 0.97% लुढ़ककर 16,058.30 पर बंद हुआ है । आज इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, HCL टेक और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप लूजर रहे। इससे पहले सोमवार को भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी

To know more about our services and how our company can help you track, manage & grow your wealth, You can visit our website here: https://www.idealstock.in/

No comments:

Post a Comment

intensify Research - Nazara Technologies gains on integrating with ONDC to launch ‘gCommerce’

Nazara Technologies is currently trading at Rs. 898.60, up by 16.60 points or 1.88% from its previous closing of Rs. 882.00 on the BSE. The ...