Monday, July 18, 2022

सेंसेक्स 308 पॉइंट की बढ़त के साथ 54069 पर खुला, निफ्टी 16150 के पार; IT शेयर्स में तेजी

 हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार भारतीय शेयर मार्केट के निफ्टी और सेंसेक्स बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 308.52 की बढ़त के साथ 54069 पर और निफ्टी 102 पॉइंट की बढ़त के साथ 16151 पर खुला। निफ्टी बैंक और मिडकैप 100 में भी बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी पर इंफोसिस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स रहे, जबकि HDFC, HDFC बैंक, एमएंडएम और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स रहे।निफ्टी IT और मेटल में 1% से ज्यादा की बढ़त है। वहीं बैंक, FMCG और रियल्टी में 0.50% तक की बढ़त है!!!

सेंसेक्स 30 में 27 में बढ़त।







To Know More About market Visit our Website: STOCKMARKETTIPS.

No comments:

Post a Comment

intensify Research - Nazara Technologies gains on integrating with ONDC to launch ‘gCommerce’

Nazara Technologies is currently trading at Rs. 898.60, up by 16.60 points or 1.88% from its previous closing of Rs. 882.00 on the BSE. The ...