बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड टॉप 10 कंपनियों में से 3 के मार्केट कैपिटलाइजेशन में पिछले हफ्ते 73,630.56 करोड़ रुपए की गिरावट आई है। सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को हुआ है।
दूसरे नंबर पर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और तीसरे पर ICICI बैंक है। बढ़त वाली कंपनियों की बात करें तो इसमें TCS, HDFC बैंक, इंफोसिस, LIC, SBI, HDFC और भारती एयरटेल है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 62,100.95 करोड़ रुपए घटकर 16,29,684.50 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। ICICI बैंक का वैल्यूएशन 6,654.2 करोड़ रुपए गिरकर 4,89,700.16 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का वैल्यूशन 4,875.41 करोड़ रुपए घटकर 5,36,364.69 करोड़ रुपए रह गया।
पिछले हफ्ते सेंसेक्स 179.95 अंक या 0.34% चढ़ा, जबकि निफ्टी 52.80 अंक या 0.33 फीसदी चढ़ा।
मार्केट कैप गेनर्स में इंफोसिस टॉप पर.....
गेनर्स में इंफोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15,172.88 करोड़ रुपए बढ़कर 6,21,907.38 करोड़ रुपए हो गया। भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 11,200.38 करोड़ रुपए बढ़कर 4,16,690.11 करोड़ रुपए,
LIC का 9,519.12 करोड़ रुपए बढ़कर 4,28,044.22 करोड़ और और TCS का 8,489 करोड़ रुपए बढ़कर 12,13,396.32 करोड़ हो गया। HDFC का मार्केट कैप 3,924.46 करोड़ बढ़कर 4,01,114.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।भारती एयरटेल का एम-कैप 1,043.49 करोड़ रुपए बढ़कर 3,69,833.12 करोड़ और HDFC बैंक का 91.72 करोड़ रुपए बढ़कर 7,51,892.03 करोड़ हो गया। इन 7 कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 49,441.05 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि 7 कंपनियों को हुआ फायदा 3 कंपनियों को हुए नुकसान से काफी कम रहा।
Check stock trading plateform latest updates, valuation and more. Check everything you need to know about by clicking <<<<<<<<<< Stock future tips.
No comments:
Post a Comment