Monday, July 25, 2022

सेंसेक्स 118 पॉइंट की गिरावट के साथ 55953 पर, निफ्टी 16690 के नीचे; एक्सिस बैंक और ICICI बैंक में तेजी

 हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 118.64 अंक या 0.21% गिरकर 55953.59 पर और निफ्टी 29.60 अंक या 0.18% नीचे गिरकर 16689.90 पर कारोबार कर रहा है।


आज एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा के रिजल्ट आएंगे
आज एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा के जून तिमाही के रिजल्ट आएंगे। इनके अलावा केनरा बैंक, मैक्रोटेक डेवलपर्स, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, अनुपम रसायन, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, चेन्नई पेट्रोलियम, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, आईईएक्स, तत्व चिंतन, तेजस नेटवर्क के भी रिजल्ट आज आएंगे।

अमेरिकी बाजारों में गिरावट
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट के बाद स्टॉक फ्यूचर्स भी कमजोर नजर आए। शुक्रवार को डाउ जोन्स में 137.61 अंकों या 0.43% गिरावट रही और यह 31,899.29 के लेवल पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में 0.93% कमजोरी देखने को मिली और  यह 3,961.63 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक में 1.87% गिरावट रही और यह 11,834.11 के लेवल पर बंद हुआ। अमेरिका में अर्निंग सीजन अब तक उम्मीद से कमजोर रहा है, जिससे मार्केट सेंटीमेंट कमजोर हुए हैं। वहीं महंगाई और रेट हाइक साइकिल नेमंदी की आशंका पैदा कर दी है।

FII और DII डेटा
NSE से मिले डेटा के मुताबिक, फॉरेन इंस्टीट्यूट इन्वेस्टर्स (FII) के पास 675.45 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूट इन्वेस्टर्स (DII) ने 22 जुलाई को 739.38 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

 So, if you are looking for any of the services, you can reach out to us at :Share Market Tips.

No comments:

Post a Comment

intensify Research - Nazara Technologies gains on integrating with ONDC to launch ‘gCommerce’

Nazara Technologies is currently trading at Rs. 898.60, up by 16.60 points or 1.88% from its previous closing of Rs. 882.00 on the BSE. The ...