Thursday, July 07, 2022

सेंसेक्स 616 पॉइंट​​​​​​​ बढ़कर 53750​​​​​​​ पर बंद, निफ्टी 178​​​​​​​ अंक मजबूत, ऑटो शेयरों में खरीदारी से अच्छा सपोर्ट

 एशियाई मार्केट में गिरावट के रूझानों के बीच आज बुधवार को भारतीय मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 616 पॉइंट की बढ़त के साथ 53,750 पर और निफ्टी 178 अंक की बढ़त के साथ 15,990 पर बंद हुआ।बैंकिंग, ऑटो और FMCG के शेयरों में खरीदारी से आज मार्केट को अच्छा सपोर्ट मिला। बजाज फाइनेंस, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और मारुति के शेयर में तेजी रही



ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, HUL और आयशर मोटर्स के शेयर टॉप गेनर्स रहे। ONGC, पावर ग्रिड कॉर्प, NTPC, HDFC लाइफ और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज इंडेक्स में गिरावट में रही। सेक्टोरल मोर्चे पर ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी, आईटी और बैंक इंडेक्स में 1-2 की तेजी रही, जबकि मेटल शेयरों में बिकवाली देखी गई। BSE के मिडकैप इंडेक्स 1.7% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.94% की तेजी आई।।

For Daily profit And earning Go For More upadates click here<<<<<Stock future tips

No comments:

Post a Comment

intensify Research - Nazara Technologies gains on integrating with ONDC to launch ‘gCommerce’

Nazara Technologies is currently trading at Rs. 898.60, up by 16.60 points or 1.88% from its previous closing of Rs. 882.00 on the BSE. The ...