Friday, July 08, 2022

मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 394 अंक की बढ़त के साथ 54,574 के स्तर पर खुला

  आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 394.21 अंक की बढ़त के साथ 54,574.43 के स्तर पर खुला।

 वहीं निफ्टी 77.05 अंक यानी 0.48% की मजबूती के साथ 16,209.95 के स्तर पर नजर आ रहा है। इससे पहले गुरुवार को भी मार्केट में बढ़त देखी गई थी।

डॉलर के मुकाबले रुपयर हुआ कमजोर, 1 डॉलर की कीमत 79.25 रुपए हुई

आज रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ है। ये 12 पैसे कमजोर होकर 79.25 पर बंद खुला। इससे पहले गुरुबार को भी रुपया कमजोर हुआ था। वहीं बुधवार को ये डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 79.36 रुपए पर पहुंच गया था।

 Check out latest deals and offers provided by our ideal stock company. To checkout click<<<<<Share market tips>>>>>>

No comments:

Post a Comment

intensify Research - Nazara Technologies gains on integrating with ONDC to launch ‘gCommerce’

Nazara Technologies is currently trading at Rs. 898.60, up by 16.60 points or 1.88% from its previous closing of Rs. 882.00 on the BSE. The ...