आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 394.21 अंक की बढ़त के साथ 54,574.43 के स्तर पर खुला।
वहीं निफ्टी 77.05 अंक यानी 0.48% की मजबूती के साथ 16,209.95 के स्तर पर नजर आ रहा है। इससे पहले गुरुवार को भी मार्केट में बढ़त देखी गई थी।
डॉलर के मुकाबले रुपयर हुआ कमजोर, 1 डॉलर की कीमत 79.25 रुपए हुई
आज रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ है। ये 12 पैसे कमजोर होकर 79.25 पर बंद खुला। इससे पहले गुरुबार को भी रुपया कमजोर हुआ था। वहीं बुधवार को ये डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 79.36 रुपए पर पहुंच गया था।
Check out latest deals and offers provided by our ideal stock company. To checkout click<<<<<Share market tips>>>>>>
No comments:
Post a Comment