Friday, July 15, 2022

शेयर मार्केट में तेजी:सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 16000 के पार, भारती एयरटेल और SBI टॉप गेनर्स

 मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी नजर आ रही है। सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ। जबकि निफ्टी भी 16000 के पार निकल गया है। आज बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है।

आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 0.50% से ज्यादा तेजी नजर आ रही है। IT और रियल्टी इंडेक्स में भी 0.50% से ज्यादा मजबूती है। फाइनेंशियल, मेटल, फार्मा सहित अन्य इंडेक्स भी बढ़त में दिख रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स में 316 अंकों की तेजी दिख रही है और यह 53733 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। जबकि निफ्टी 87 अंक बढ़कर 16025 के लेवल पर दिख रहा है। आज के टॉप गेनर्स में HUL, एयरटेल, LT, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, टाइटन और टेक महिंद्रा शामिल हैं।


TO KNOW MORE ABOUT SHARES YOU CAN VISIT OUR WEBSITE.........BESTSTOCKTIPS.


No comments:

Post a Comment

Yes Bank at Rs 11 or Rs 30? Here's the stock outlook after 50% rally in two months

  Market experts expect that both investors to bring in vast experience and expertise in the financial domain to handhold Yes Bank for its n...